लातेहार: लातेहार के खेल स्टेडियम में आयोजित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यक्रम में लगे पोस्टर में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर दिखाई दी। जैसे ही कमिटी को इसकी जानकारी मिली, उन्होंने फोटो को हटाने का प्रयास किया, लेकिन पोस्टर नहीं हट सका और लॉरेंस बिश्नोई का चेहरा बना रहा। बता दें कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान आज एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे। उन्होंने लातेहार के खेल स्टेडियम से पार्टी का चुनावी शंखनाद किया।