गोपालगंज: मरीजों के साथ साइबर ठगी, एम्स के नाम पर 1 लाख की धोखाधड़ी
गोपालगंज में साइबर अपराधियों ने मरीजों और उनके परिजनों को निशाना बनाते हुए एम्स में ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के नाम पर 1 लाख रुपये की ठगी की। सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव के अशोक राय ने अपनी भाभी के इलाज के लिए गोरखपुर एम्स में अपॉइंटमेंट बुक करने की कोशिश की। गूगल सर्च के दौरान ठगों से संपर्क हुआ और ओटीपी साझा करने पर उनके खाते से 99,885 रुपये निकाल लिए गए। इस मामले में साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है और पुलिस जांच में जुटी है।
आधार सेंटर खोलने के नाम पर 40 हजार की ठगी
एक अन्य घटना में गोपालगंज के फुलवरिया थाना क्षेत्र में आधार सेंटर खोलने के नाम पर 40,000 रुपये की ठगी की गई। संजय कुमार नामक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि पश्चिम बंगाल के मुख्तार महतो ने उनसे यह रकम जमा करवाई, लेकिन न तो सेंटर का आइडी मिला और न ही पैसे वापस किए गए।
साइबर ठगी के बढ़ते मामले
गोपालगंज में साइबर ठगी के मामलों में वृद्धि हो रही है, जिसमें मरीजों और उनके परिजनों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध कॉल की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।