सुल्तानपुर के ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती के मामले में एक अहम खुलासा हुआ है। इस वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक मोहम्मद नसीम, निवासी कादीपुर कोतवाली क्षेत्र, सुल्तानपुर की थी। नसीम के अनुसार, उसकी बाइक चोरी होने के बाद वह कई दिनों तक पुलिस थाने के चक्कर लगाता रहा, लेकिन पुलिस ने आठ दिन तक उसकी एफआईआर दर्ज नहीं की।
डकैती का खुलासा
28 अगस्त को सुल्तानपुर के एक ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती में इस्तेमाल की गई बाइक को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। नसीम ने बताया कि 20 अगस्त को वह अपनी मां मदीना खातून को दिखाने जौनपुर के एक अस्पताल गया था। इसी दौरान उसकी बाइक अस्पताल से चोरी हो गई। इसके बाद नसीम ने कई बार पुलिस से संपर्क किया, लेकिन उसकी एफआईआर दर्ज करने में आठ दिन की देरी की गई।
इस घटना से न सिर्फ डकैती की जांच में नया मोड़ आया है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हैं कि आखिर क्यों चोरी की शिकायत दर्ज करने में इतनी देर की गई।