कालबेलिया गैंग के सरगना बाबूलाल कालबेलिया के पास से दो दर्जन ‘लाल किताबें’ बरामद हुई हैं, जिनमें बड़े लेन-देन और संपर्कों का पूरा हिसाब-किताब दर्ज है। इन किताबों में कई मोबाइल नंबर भी लिखे गए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है। गुना के महाभारत काल के प्राचीन हनुमान टेकरी मंदिर में डकैती के मामले में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया, जहां उन्होंने खुलासा किया कि उनकी गैंग विशेष रूप से हनुमान मंदिरों को निशाना बनाती थी। गुना के हनुमान टेकरी मंदिर, श्योपुर के छिमछिमा हनुमान मंदिर समेत कई अन्य स्थानों पर भी गैंग ने चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।
बाबूलाल और उसकी गैंग के सदस्य इतने शातिर थे कि अब तक किसी भी मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। पुलिस द्वारा रिमांड के दौरान मिले सबूतों से मामले का पर्दाफाश हुआ, और गैंग के अन्य अपराधों की भी जांच जारी है।