नई दिल्ली: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक साल का ‘वनवास’ समाप्त हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 30 अगस्त 2023 को CRPC की धारा 268(1) के तहत उसे एक साल तक गुजरात की साबरमती जेल में रखने का आदेश जारी किया था। अब समयसीमा खत्म हो चुकी है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कारोबारी कुणाल छाबड़ा के रंगदारी केस में 16 जून 2023 को मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में लॉरेंस का वॉइस सैंपल फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) भेजा जाना है। जीके में नादिर शाह मर्डर केस में भी उसका नाम सामने आया है, जिससे स्पेशल सेल को उससे पूछताछ करनी है।
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 24 मई 2023 को सनलाइट कॉलोनी एक्सटॉर्शन केस में लॉरेंस को रिमांड पर लिया था। इसी दौरान, साबरमती जेल से उसने 22 और 23 मई को विभिन्न राज्यों के कारोबारियों को कॉल कर दो से ढाई करोड़ की रंगदारी की मांग की थी। दुबई में रहने वाले कुणाल छाबड़ा ने दावा किया कि उन्हें एक कॉल आई थी, जिसमें लॉरेंस सिंडिकेट का नाम लेकर ढाई करोड़ की मांग की गई। जब उन्होंने सत्यता पूछी, तो कॉलर ने लॉरेंस को वॉट्सऐप वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बुला लिया।
लॉरेंस ने कस्टडी से वीडियो कॉल पर कहा, “देख लिया मुझे, अब चमत्कार देखना है क्या?” इसके बाद उसने अपने गुर्गे से बातचीत में कहा, “अब चार-पांच करोड़ देने पड़ेंगे। फिर कोई तंग नहीं करेगा और हम पूरी प्रोटेक्शन देंगे।” कुणाल ने इस वीडियो और गोल्डी बराड़ की ऑडियो रिकॉर्डिंग स्पेशल सेल को सौंप दी। इसी मामले में स्पेशल सेल ने लॉरेंस को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट से तीन बार प्रोडक्शन वारंट मांगा था।
लॉरेंस को दिल्ली लाने में समस्याएं आईं, क्योंकि पंजाब पुलिस ने दो बार फोर्स की कमी का हवाला दिया। स्पेशल सेल ने तीसरी बार कोर्ट को बताया कि उनके पास कमांडो और बुलेटप्रूफ गाड़ियां हैं। इस बीच, 10 जुलाई 2023 को लॉरेंस अस्पताल में भर्ती हो गया और 23 अगस्त 2023 को गुजरात पुलिस ने उसे ड्रग तस्करी केस में प्रोडक्शन रिमांड पर लिया।
- मुंबई पुलिस भी लॉरेंस की रिमांड चाहती है। बॉलिवुड स्टार सलमान खान के घर के बाहर 14 अप्रैल 2024 को फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई ने ली थी। मुंबई पुलिस ने जुलाई में मकोका के तहत चार्जशीट दाखिल कर लॉरेंस, अनमोल और रोहित गोदारा को आरोपी बनाया है। इस केस में अभी तक लॉरेंस से पूछताछ नहीं की गई है, इसलिए मुंबई पुलिस भी उसकी प्रोडक्शन रिमांड लेने की कोशिश कर रही है।