दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक और मजेदार वीडियो फिर से वायरल हो गया है। इसमें एक लड़की अपनी मां का फोन उठाकर बड़े ही मजाकिया अंदाज में झूठ बोलती नजर आ रही है। लड़की फोन पर मां से कहती है, “हां मां, मैं कहां हूं? मैं तो घर पर ही हूं।” इस झूठ को सुनते ही आसपास बैठे यात्रियों की हंसी छूट पड़ती है।
इसके बाद लड़की कहती है, “आपको मुझ पर यकीन नहीं हो रहा? मैं घर पर बैठकर कार्टून देख रही हूं, चाहो तो आवाज सुन लो।” फिर, लड़की शिन-चैन की नकल करती है और उसकी आवाज निकालने लगती है। उसकी ये परफेक्ट नकल सुनकर मेट्रो में मौजूद लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो जाते हैं।
लड़की मेट्रो से उतरते हुए कहती है, “देखा, मैं घर पर ही हूं, लेकिन आपको मुझ पर कभी यकीन नहीं होता।” इस पूरे वाकये ने मेट्रो के यात्रियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी और लोग काफी देर तक हंसी में डूबे रहे।