केकड़ी न्यूज: खेत में गाय के कटे थनों के साथ शव मिलने से मची अफवाहों की लहर, डॉक्टरों ने बताया दम घुटने से मौत

केकड़ी जिले के बघेरा गांव में रविवार को खेत में गाय का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गाय के थन कटे हुए थे, जिससे ग्रामीणों में कई तरह की अफवाहें फैलने लगीं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे और मृत गाय का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें यह सामने आया कि गाय की मौत दम घुटने से हुई थी। शव पर पाए गए अन्य जानवरों के नोंचने के निशान के कारण गाय के थन क्षत-विक्षत हो गए थे।

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही बघेरा सरपंच लालाराम जाट और पुलिस चौकी इंचार्ज बलवंत सिंह ने मामले की जानकारी ली और तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचित किया। पुलिस उपअधीक्षक हर्षित शर्मा और केकड़ी सिटी थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट

पोस्टमार्टम के दौरान पशु चिकित्सक डॉ. अमित पारीक, डॉ. अनिल जांगिड और डॉ. पंकज झारोटिया की टीम ने बताया कि गाय की मौत दम घुटने से हुई थी और शव को अन्य जानवरों द्वारा नोंचा गया, जिससे गाय के थन क्षत-विक्षत हो गए थे। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट पूरी तरह से आने के बाद ही वास्तविक कारण का खुलासा होगा।

ग्रामीणों की चिंता

ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर असामाजिक तत्वों पर संदेह जताया और इस तरह की वारदातों से सावधान रहने की बात कही। पुलिस प्रशासन ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस घटना की पूरी सच्चाई सामने लाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *